Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home/thxlzghk/news.vskodisha.com/wp-content/plugins/admin-menu-editor-pro-bk/includes/menu-editor-core.php on line 3424
बिलासपुर एम्स में रोगी वाहन एवं सेवा भारती हेल्पडेस्क का लोकार्पण - ବିଶ୍ୱ ସମ୍ବାଦ କେନ୍ଦ୍ର ଓଡିଶା

बिलासपुर एम्स में रोगी वाहन एवं सेवा भारती हेल्पडेस्क का लोकार्पण

बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश. आज एम्स बिलासपुर में सेवा भारती एवं एम्स प्रशासन बिलासपुर के संयुक्त तत्वाधान में पौधारोपण, रोगी वाहन एवं सेवा भारती हेल्पडेस्क का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता एम्स बिलासपुर के कार्यकारी निदेशक डॉ. वीर सिंह नेगी ने की. कार्यक्रम में सदर बिलासपुर के उपमंडलाधिकारी (नागरिक) अभिषेक गर्ग (आई.ए. एस.) ने विशिष्ट अतिथि, मुख्य अतिथि के रूप में रामप्रताप दाखादेवी चेतराम धर्मार्थ न्यास हिमाचल प्रदेश के सचिव डॉ. किस्मत कुमार उपस्थित रहे.

डॉ. किस्मत कुमार ने कहा कि पौधा लगाना यानि मिट्टी से जुड़ना है. प्रकृति से हमारा संबंध हमारी जीवन शैली में है. प्रकृति से हमारा व्यवहार प्रकृति के अनुरूप होना चाहिए. हमें हमेशा प्रकृति के साथ अपने आप को समायोजित करना चाहिए. हमारे देश की जीवन पद्धति प्रकृति के अनुरूप है. जीवन में प्रकृति के अनुरूप व्यवहार हमारे संस्कारों से जुड़ा हुआ है. पेड़-पौधे का संबंध सीधा सृष्टि में जीवन से जुड़ा है.

उन्होंने कहा कि एक सेवा राजकीय सेवा है और दूसरी सेवा अपनी घर-गृहस्थी से समय निकालकर निःस्वार्थ भाव से समाज व देश के लिए काम करना है. सेवा भारती व रामप्रताप दाखादेवी चेतराम धर्मार्थ न्यास हिमाचल प्रदेश इसी भाव को लेकर समाज में कार्य कर रहा है.

एम्स में सेवा भारती हेल्पडेस्क तथा रोगी वाहन सेवा का लोकार्पण एम्स बिलासपुर के कार्यकारी निदेशक डॉ. वीर सिंह नेगी, सदर बिलासपुर के उपमंडालाधिकारी (नागरिक), व डॉ. किस्मत कुमार ने किया. रोगी वाहन सेवा बिना किसी लाभ-हानि के रोगियों की सेवा के लिए उपलब्ध रहेगी.

इस अवसर पर एम्स परिसर में 1000 पौधों का रोपण किया गया. जिसमें एम्स बिलासपुर के कार्यकारी निदेशक डॉ. वीर सिंह नेगी, एसडीएम अभिषेक गर्ग (आई.ए.एस.), न्यास के सचिव डॉ. किस्मत कुमार, डॉक्टर संजय विक्रांत, न्यास के अध्यक्ष सरदार गुरुदयाल सिंह, सेवा भारती के प्रांत संगठन मंत्री राकेश कुमार, एम्स के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष सहित नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. आदित्य शर्मा, MBBS व नर्सिंग विद्यार्थी, विभिन्न सेवा संस्थाओं के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उस्थित रहे.

व्यास चैरिटेबल ट्रस्ट, मारकंडे सेवा संस्था, कहल्लूर सेवा संस्था, नेहा मानव सोसायटी बिलासपुर, जिला ट्रक ऑपरेटर सोसायटी, दरिद्र नारायण समिति, चेतना संस्था, रोटरी क्लब, कामधेनु ट्रस्ट, संयुक्त व्यापार मंडल, सतलुज सेवा ट्रस्ट, युवक मण्डल पनोह, युवक मण्डल कोठीपुरा ने सहभागिता की.

Leave a Reply