ट्रांसजेंडर विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति, एक पाठ्यक्रम-एक शुल्क की वकालत
नई दिल्ली. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सोमवार को दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी किया. साथ ही छात्राओं के लिए विशेष घोषणापत्र “वूमेनिफेस्टो” जारी किया है. तनावमुक्त डीयू बनाने को “माइंडफुलनेस सेंटर” की स्थापना, ट्रांसजेंडर समुदाय हेतु छात्रवृत्ति, “कॉरपोरेट कनेक्ट सेंटर” से बेहतर रोज़गार के अवसर एवं छात्र समुदायों के “समग्र एवं सर्वांगीण विकास” के चिंतन को घोषणापत्र में समाहित किया गया है. महिला सुरक्षा, सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन की स्थापना एवं महिला संबंधित मुद्दों पर विशेष बल देते हुए अभाविप ने छात्राओं के लिए अलग घोषणापत्र (वू-मेनिफेस्टो) जारी किया है. घोषणापत्र में विश्वविद्यालय के “इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट”, “मानसिक तनाव मुक्त परिसर” एवं “एक पाठ्यक्रम-एक शुल्क” के साथ पढ़ाई के साथ कमाई संबंधित विषयों को भी शामिल किया गया है.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के घोषणापत्र को छात्र-छात्राओं द्वारा प्राप्त व्यापक सुझावों के पश्चात बनाया गया है, जिसमें छोटे-छोटे बिंदुओं पर ध्यान दिया गया है. छात्रों के लिए विशेष बस सेवा, मेट्रो में रियायती पास, अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग व आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों हेतु छात्रवृत्ति में वृद्धि, सप्लीमेंट्री परीक्षाओं की मांग, नए महिला छात्रावासों का निर्माण एवं कॉलेज परिसरों में अनिवार्यतः महिला छात्रावास की व्यवस्था, शैक्षिक तथा प्रशासनिक आवश्यकताओं हेतु एकल डैशबोर्ड, परिसर में 24*7 मुफ्त वाई-फाई सुविधा, स्वास्थ्य संबंधी इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण, कॉलेज परिसरों में स्वास्थ्य केंद्र पर 24*7 चिकित्सकों की उपलब्धता, “मानसिक तनाव रहित परिसर” हेतु मनोचिकित्सक की उपलब्धता, स्त्री रोग संबंधी विशेषज्ञों का 24*7 स्वास्थ्य केंद्रों पर नियोजन, उन्नत पुस्तकालय एवं ई-रिसोर्स के साथ सुलभ वाचनालय, खिलाड़ी छात्रों हेतु खेल-संबंधी व्यवस्थाओं का सुदृढ़ीकरण के साथ पोषण विशेषज्ञ एवं संतुलित आहार, दिव्यांग छात्रों के लिए सुलभ बुनियादी ढांचा एवं सहायक प्राद्योगिकी की उपलब्धता, रोज़गार के अवसरों के लिए “अर्निंग विद लर्निंग”, समस्याओं के निवारण हेतु “आंतरिक शिकायत समिति” का गठन एवं बेहतर एक्सपोजर के लिए “कॉरपोरेट कनेक्ट सेंटर” की स्थापना, परिसरों में जर्जर अवस्था में पड़ी सेनेटरी नेपकिन वेंडिंग मशीन की मरम्मत एवं नई मशीनों की व्यवस्था, डीयू में ईस्ट (पूर्वी) और वेस्ट (पश्चिमी) कैंपस की स्थापना, ट्रांसजेंडर विद्यार्थियों हेतु नई छात्रवृत्ति का नियोजन एवं नियमित छात्रवृत्ति में वृद्धि तथा “मानसिक तनावमुक्त परिसर” के निर्माण हेतु विशिष्ट परामर्शदाता (काउंसलर) की उपलब्धता एवं मनोवैज्ञानिक समस्याओं के लिए “माइंडफुलनेस सेंटर” की स्थापना की मांग को प्रमुखता से घोषणापत्र में सम्मिलित किया गया है. “छात्र समुदाय द्वारा, छात्र समुदाय के लिए” जारी किया गया घोषणापत्र बेहतर कैंपस तथा सकारात्मक परिवेश निर्माण हेतु “सर्वश्रेष्ठ” एवं “सर्वस्पर्शी” मैनिफेस्टो है.
अभाविप ने अपने घोषणापत्र में विद्यार्थियों के एक्सपोजर हेतु काफी बिंदुओं को रखा है, जिससे उन्हें वैश्विक फलक पर शीर्ष तक जाने वाले अवसरों की प्राप्ति हो सके. इसके लिए अभाविप कार्यात्मक “कॉरपोरेट कनेक्ट सेंटर” की स्थापना सुनिश्चित करेगी. विश्वविद्यालय प्रशासन की अनियमितता के चलते कई बार छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है तथा महिला सुरक्षा को सुदृढ़ कराने हेतु “आंतरिक शिकायत समिति” के गठन की अभाविप मांग करेगी.
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में अभाविप से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी तुषार ने कहा कि, “अभाविप की अगुवाई में पूर्व में भी डीयू के विकास एवं छात्र समुदाय की समस्याओं के निवारण हेतु बेहतर कार्य किया गया है. इस वर्ष दोगुने जोश से छात्रों के व्यक्तित्व विकास, परिसर के इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, “माइंडफुलनेस सेंटर” की स्थापना, स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी सुविधाओं के विकास हेतु अभाविप कार्यरत रहेगी.”
अभाविप दिल्ली प्रांत मंत्री हर्ष अत्री ने कहा कि, “अभाविप छात्र संबंधित मुद्दों को प्रखरता से उठाती आई है, जहां अन्य छात्र संगठनों के कार्यकर्ता केवल बरसाती मेंढक की तरह चुनावों में ही नज़र आते हैं. वहीं अभाविप के कार्यकर्ता प्रतिदिन छात्र समस्याओं के निदान हेतु कार्यरत रहते हैं. NSUI एवं अन्य छात्र संगठनों द्वारा अव्यवस्था उत्पन्न करने का प्रयत्न किया जा रहा है, जिसे अभाविप द्वारा किसी भी अवस्था में स्वीकार नहीं किया जाएगा. दिल्ली विश्वविद्यालय में अज़मेर जैसी स्थिति को अभाविप उत्पन्न नहीं होने देगी. अभाविप के उम्मीदवारों को छात्रों का भरपूर समर्थन प्राप्त हो रहा है और अभाविप चारों सीटों पर विजयी हो पुनः छात्रहितों में कार्य करेगी. बेहतर डीयू हेतु अभाविप प्रत्याशियों को वोट डाल भारी बहुमत से विजयी बनाएं.”