“सीधी प्रकरण से जोड़कर जयस के लोकेश मुजाल्दा और पत्रकार अभिषेक ने की थी RSS के बारे में विद्वेषपूर्ण पोस्ट”
इंदौर. सीधी में हुए पेशाब काण्ड को कुछ लोग राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जोड़कर अनर्गल पोस्ट कर रहे हैं, यह सब संघ की छवि को धूमिल करने का प्रयास है. इसमें तथाकथित लोक गायिका नेहा सिंह राठौर भी सम्मिलित है. नेहा सिंह राठौर द्वारा किये गए विद्वेषपूर्ण ट्वीट के विरुद्ध भोपाल में प्रकरण दर्ज हुआ है.
वहीं, इंदौर में जयस नाम के संगठन के लोकेश मुजाल्दा और पत्रकार अभिषेक के विरुद्ध एफ.आई.आर. दर्ज की गई है, इन दोनों ने भी संघ को सीधी कांड से जोड़ते हुए अत्यंत अनर्गल -भ्रामक -झूठी और समाज में विद्वेष फैलाने वाली पोस्ट अपने सोशल मीडिया हैंडल से की थी.
प्रकरण दर्ज करवाने वाले सुरेन्द्र सिंह अलावा ने कहा कि मैं अभिभाषक हूँ तथा आदिवासी समाज से ही सम्बन्ध रखता हूँ. सोशल मीडिया का उपयोग करते हुए जब मुझे यह पोस्ट दिखी तो मैं अशांत हो गया तथा मेरी भावनाएं आहत हुईं. मुझे लगा कि मेरी ही तरह अनेकों लोगों की भावनाएं इसके कारण आहत हो सकती हैं. इसलिए मैं प्रकरण दर्ज़ करवाने आया हूँ. सुरेन्द्र सिंह ने आवेदन में कहा कि जो मीम पोस्ट किया गया है, उसे षड्यंत्रपूर्वक जनेऊ पहनाई गई है, ताकि हिन्दुओ में और अधिक वैमनस्य फैले. सोशळ मीडिया पोस्ट में संघ को भी बेवजह घसीटा जा रहा है.