Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home/thxlzghk/news.vskodisha.com/wp-content/plugins/admin-menu-editor-pro-bk/includes/menu-editor-core.php on line 3424
सरसंघचालक जी परमसद्गुरू गजानन महाराज की पादुका के दर्शन किये - ବିଶ୍ୱ ସମ୍ବାଦ କେନ୍ଦ୍ର ଓଡିଶା

सरसंघचालक जी परमसद्गुरू गजानन महाराज की पादुका के दर्शन किये

अक्कलकोट.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी ने अक्कलकोट स्थित शिवपुरी आश्रम का दौरा किया.

शिवपुरी के अध्यक्ष डॉ. पुरुषोत्तम महाराज राजीमवाले, डॉ. गिरीजा राजीमवाले, देवयानी राजीमवाले, देव राजीमवाले ने सरसंघचालक जी का स्वागत किया. इस अवसर पर सरसंघचालक जी ने व्याहृति होम करते हुए परमसद्गुरू गजानन महाराज की पादुकाओं का दर्शन किया. साथ ही शिवपुरी स्थित श्री शिवानंद योगीन्द्र महाराज, भगवती सोनामाता, देवदेवेश्वर भगवान परशुराम मंदिर में दर्शन किया.

सरसंघचालक जी ने डॉ. पुरुषोत्तम महाराज से वैश्विक स्तर पर मानव कल्याणकारी अग्निहोत्र और सनातन धर्म विषय पर चर्चा की. उन्होंने परमसद्गुरू श्री गजानन महाराज के कार्य की प्रशंसा की.

Leave a Reply