Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home/thxlzghk/news.vskodisha.com/wp-content/plugins/admin-menu-editor-pro-bk/includes/menu-editor-core.php on line 3424
जम्मू कश्मीर – पीओजेके के बलिदानियों की याद में बनेगा स्मृति भवन - ବିଶ୍ୱ ସମ୍ବାଦ କେନ୍ଦ୍ର ଓଡିଶା

जम्मू कश्मीर – पीओजेके के बलिदानियों की याद में बनेगा स्मृति भवन

जम्मू कश्मीर. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर सरकार पीओजेके (पाकिस्तान अधिक्रांत जम्मू कश्मीर) के बलिदानियों की याद में स्मृति भवन का निर्माण करेगी. विस्थापित परिवारों की कॉलोनियों को नियमित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे. उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, ‘यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनके अधिकारों को सुरक्षित करें और युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए एक सक्षम वातावरण का निर्माण करें.’

उपराज्यपाल ने आज PoJK के विस्थापितों के लिए विशेष शासन शिविर का उद्घाटन किया. शिविर के माध्यम से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को हर घर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. उधमपुर, राजौरी, जम्मू, पुंछ और कठुआ में शिविर आयोजित किया जाएगा, ताकि सभी लाभार्थियों को इसका लाभ मिल सके.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश के बाहर रहने वाले विस्थापित परिवारों के लिए 2021 में आउटरीच कार्यक्रम शुरू किया था, ताकि किसी भी कल्याणकारी योजना में कोई पीछे न रहे और आर्थिक विकास और वित्तीय स्थिरता में सहायता के लिए कौशल, स्वरोजगार, सामाजिक सहायता, वित्तीय समावेशन पर ध्यान केंद्रित किया जा सके. पीओजेके विस्थापित व्यक्तियों के एकीकरण के बिना नए जम्मू कश्मीर का विकास अधूरा है. हम सभी के कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं ताकि सभी जन अपनी वास्तविक क्षमता का एहसास कर सकें और राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकें.

Leave a Reply