Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home/thxlzghk/news.vskodisha.com/wp-content/plugins/admin-menu-editor-pro-bk/includes/menu-editor-core.php on line 3424
प्रभात ग्राम मिलन में भाग लेंगे सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत - ବିଶ୍ୱ ସମ୍ବାଦ କେନ୍ଦ୍ର ଓଡିଶା

प्रभात ग्राम मिलन में भाग लेंगे सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत

डुंगरपुर. प्रति पाँच वर्ष में आयोजित “अखिल भारतीय ग्राम विकास-प्रभात ग्राम मिलन” कार्यक्रम 24 से 26 फरवरी तक चित्तौड़ प्रांत के डूंगरपुर जिले के ग्राम भेमई में आयोजित होगा. कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी का उद्बोधन होगा.

सरसंघचालक जी के चित्तौड़ प्रांत के प्रवास पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. प्रान्त प्रचार प्रमुख राजेद्र लालवानी ने बताया कि समाज की सज्जन शक्ति व स्वयंसेवकों द्वारा संचालित गतिविधि के अंतर्गत ग्राम विकास द्वारा प्रभात ग्राम मिलन कार्यक्रम में प्रभात ग्राम (आदर्श ग्राम) एवं केन्द्र से ग्राम संकुल एवं परिसर विकास के स्थान से दो-दो कार्यकर्ता भाग लेंगे.

प्रभात ग्राम मिलन का उद्घाटन जनजाति समाज के ख्यातनाम संत डॉक्टर दलसुखदास जी (संजेली धाम) करेंगे. कार्यक्रम में उदय-प्रभात ग्राम, वार्षिक योजना पर विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी.

24 फरवरी को प्रातः आठ बजे सरसंघचालक जी का उदयपुर हवाई अड्डे पर आगमन होगा, वहां से बेणेश्वर धाम प्रस्थान, बेणेश्वर में वाल्मिकी मंदिर में जनजाति समाज के लोग भी रहेंगे. दोपहर में देव दर्शन एवं पूज्य अच्युतानंद जी महाराज से भेंट के पश्चात सरसंघचालक जी भेमई के लिए प्रस्थान करेगें.

24 की शाम से ही दो दिन के “ग्राम विकास बैठक” में भाग लेकर रविवार प्रातः ग्राम सभा को सम्बोधित करने के पश्चात सागवाड़ा जिले के स्वयंसेवकों को एकत्रीकरण में सरसंघचालक जी का सान्निध्य प्राप्त होगा. वे उसी दिन उदयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.

Leave a Reply