धर्मांतरण विरोधी कानून का निरस्तीकरण तुष्टिकरण की पराकाष्ठा – मिलिंद परांडे

नई दिल्ली. विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने कर्नाटक सरकार द्वारा अवैध धर्मांतरण पर रोक लगाने वाले कानून के निरस्तीकरण के निर्णय को मुस्लिम व ईसाई तुष्टिकरण की पराकाष्ठा व हिन्दू जीवन मूल्यों पर आघात बताया है.

यदि कानून में कुछ कमियां दिखती हों तो उसमें संशोधन किया जा सकता है, किन्तु उसे पूरी तरह निरस्त करने के निर्णय के पीछे अवैध धर्मांतरण करवाने वाले गैंग का सरकार पर गहरा दबाव स्पष्ट दृष्टिगोचर होता है. ऐसा लगता है कि कांग्रेस सरकार ने उनके सामने घुटने टेक दिए हैं.

विश्व हिन्दू परिषद कर्नाटक की कांग्रेस सरकार के इस निर्णय की कठोर शब्दों में निंदा करते हुए निर्णय के विरूद्ध जन आंदोलन चलाने का संकल्प लेती है. राज्य में अनेक स्थानों पर प्रदर्शन हो चुके, किंतु यह अभियान रुकने वाला नहीं है.

Leave a Reply