इंदौर (विसंकें). राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी रविवार शाम को बुरहानपुर स्थित गुरुद्वारा बड़ी संगत पर दर्शन करने पहुँचे. उन्होंने श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज द्वारा स्वर्ण लिखित एवं हस्ताक्षरित गुरु ग्रंथ साहब के दर्शन किए. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गुरु ग्रंथ साहब समस्त हिन्दू समाज के लिए प्रेरणा का केंद्र है. मैं यहाँ से प्रेरणा लेकर जा रहा हूँ.
श्री गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष द्वारा सरसंघचालक जी का स्वागत किया गया. वे लगभग 40 मिनट तक वहाँ रुके एवं ज्ञानी जी से चर्चा की एवं श्री गुरुद्वारा साहिब के इतिहास एवं सिक्ख समाज के नवम गुरु, गुरु तेग़ बहादुर साहेब जी के बलिदान के बारे में जाना.