Deprecated: Return type of Wslm_ProductLicense::offsetExists($offset) should either be compatible with ArrayAccess::offsetExists(mixed $offset): bool, or the #[\ReturnTypeWillChange] attribute should be used to temporarily suppress the notice in /home/thxlzghk/news.vskodisha.com/wp-content/plugins/admin-menu-editor-pro-bk/license-manager/ProductLicense.php on line 97

Deprecated: Return type of Wslm_ProductLicense::offsetGet($offset) should either be compatible with ArrayAccess::offsetGet(mixed $offset): mixed, or the #[\ReturnTypeWillChange] attribute should be used to temporarily suppress the notice in /home/thxlzghk/news.vskodisha.com/wp-content/plugins/admin-menu-editor-pro-bk/license-manager/ProductLicense.php on line 101

Deprecated: Return type of Wslm_ProductLicense::offsetSet($offset, $value) should either be compatible with ArrayAccess::offsetSet(mixed $offset, mixed $value): void, or the #[\ReturnTypeWillChange] attribute should be used to temporarily suppress the notice in /home/thxlzghk/news.vskodisha.com/wp-content/plugins/admin-menu-editor-pro-bk/license-manager/ProductLicense.php on line 105

Deprecated: Return type of Wslm_ProductLicense::offsetUnset($offset) should either be compatible with ArrayAccess::offsetUnset(mixed $offset): void, or the #[\ReturnTypeWillChange] attribute should be used to temporarily suppress the notice in /home/thxlzghk/news.vskodisha.com/wp-content/plugins/admin-menu-editor-pro-bk/license-manager/ProductLicense.php on line 109

Deprecated: Return type of ameMetaBoxSettings::offsetExists($offset) should either be compatible with ArrayAccess::offsetExists(mixed $offset): bool, or the #[\ReturnTypeWillChange] attribute should be used to temporarily suppress the notice in /home/thxlzghk/news.vskodisha.com/wp-content/plugins/admin-menu-editor-pro-bk/extras/modules/metaboxes/ameMetaBoxSettings.php on line 88

Deprecated: Return type of ameMetaBoxSettings::offsetGet($offset) should either be compatible with ArrayAccess::offsetGet(mixed $offset): mixed, or the #[\ReturnTypeWillChange] attribute should be used to temporarily suppress the notice in /home/thxlzghk/news.vskodisha.com/wp-content/plugins/admin-menu-editor-pro-bk/extras/modules/metaboxes/ameMetaBoxSettings.php on line 102

Deprecated: Return type of ameMetaBoxSettings::offsetSet($offset, $value) should either be compatible with ArrayAccess::offsetSet(mixed $offset, mixed $value): void, or the #[\ReturnTypeWillChange] attribute should be used to temporarily suppress the notice in /home/thxlzghk/news.vskodisha.com/wp-content/plugins/admin-menu-editor-pro-bk/extras/modules/metaboxes/ameMetaBoxSettings.php on line 119

Deprecated: Return type of ameMetaBoxSettings::offsetUnset($offset) should either be compatible with ArrayAccess::offsetUnset(mixed $offset): void, or the #[\ReturnTypeWillChange] attribute should be used to temporarily suppress the notice in /home/thxlzghk/news.vskodisha.com/wp-content/plugins/admin-menu-editor-pro-bk/extras/modules/metaboxes/ameMetaBoxSettings.php on line 133
चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल (CBFF) 2024 की घोषणा; चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल के 5वें संस्करण का पोस्टर लॉन्च - ବିଶ୍ୱ ସମ୍ବାଦ କେନ୍ଦ୍ର ଓଡିଶା

चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल (CBFF) 2024 की घोषणा; चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल के 5वें संस्करण का पोस्टर लॉन्च

नई दिल्ली. डॉक्युमेंट्री और फिल्म मेकर्स की प्रतीक्षा को समाप्त करते हुए भारतीय चित्र साधना ने चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल (CBFF) के 5वें संस्करण की तिथियों की घोषणा कर दी है. भारतीय चित्र साधना की ओर से गुरुवार को दिल्ली के कान्स्टिट्यूशन क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी गई.

पत्रकार वार्ता में सिने जगत के जाने माने निर्देशक व अभिनेता सतीश कौशिक, भोजपुरी सिनेमा के प्रसिद्ध गायक, अभिनेता व सांसद मनोज तिवारी उपस्थित थे. मंच पर भारतीय चित्र साधना के अध्यक्ष श्री बी के कुठियाला और सचिव अतुल गंगवार भी उपस्थित रहे.

प्रेस वार्ता में 5वें चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल के पोस्टर का लोकार्पण किया गया. साथ ही 2024 में होने वाले चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल की तिथियों व स्थान की घोषणा भी की गई.

प्रेस वार्ता में भारतीय सिनेमा के बदलते स्वरूप और न्यू कमर्स की चुनौतियों पर सतीश कौशिक ने कहा कि मैंने देश से लेकर विदेशों तक में बहुत फ़िल्म फेस्टिवल अटेंड किये हैं. लेकिन भारतीय चित्र साधना एकदम अलग है, ये सिर्फ़ फेस्टिवल का मंच नहीं बल्कि चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल एक मक़सद के साथ चल रहा है. ये एक साधना के साथ फ़िल्म जगत के नव निर्माण के लिए निरंतर आगे बढ़ रहा है. सिनेमा का पटल सिर्फ़ पैसा कमाने का औज़ार नहीं, बल्कि चलचित्र के माध्यम से अपनी सभ्यता और संस्कृति को दिखाने व देश की परम्पराओं, इतिहास और मूल्यों को बताने का अवसर है. आज पश्चिम के प्रभाव को स्क्रीन पर देख कर दर्शक थक चुके हैं. सिनेमा जगत में भारतीय मूल्यों के साथ बदलाव की जरूरत है. लेकिन रीजनल सिनेमा की पावर आज भी बहुत मजबूत है. रीजनल सिनेमा जगत चाहे वो भोजपुरी, पंजाबी या दक्षिण भारत का सिने जगत हो, यहाँ फिल्में भले कम बजट की बनती हैं मगर उद्योग करोड़ों का है. कौशिक ने कहा कि रीजनल सिनेमा में आज भी भारतीयता देखने को मिलती है. उन्हें इस बात की खुशी है कि भारतीय चित्र साधना का पांचवां संस्करण उनके गृह राज्य हरियाणा में हो रहा है.

अभिनेता – निर्देशक सतीश कौशिक ने भारतीय चित्र साधना को धन्यवाद देते कहा कि चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल फिल्म मेकर्स और इंडस्ट्री के हर क्षेत्र के न्यू कमर्स के लिए आने वाले समय में एंट्री गेट है जो छिपी प्रतिभाओं को पहचान दिलाने के साथ ही उन्हें उपयुक्त मंच भी प्रदान करता है. उन्होंने आश्वासन दिया कि भारतीय चित्र साधना के इस प्रयास में जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, वो उसे पूर्णतः निभाएंगे.

पोस्टर लॉन्च के मौके पर अभिनेता, सांसद व गायक मनोज तिवारी ने चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल को प्रतिभाओं को सृजन करने वाला मंच बताया और कहा चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल बिलकुल हट कर है. चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल में भारतीय मूल्यों का मेला लगेगा जो सिनेमा के माध्यम से भारतीयता का संदेश देगा. पंचकुला में चित्र भारती के पटल पर फिल्म जगत की जागरूक हस्तियों की उपस्थिति होगी. सिनेमा के नए ट्रेंड की तरफ ध्यान खींचते हुए उन्होंने कहा कि सिनेमा को बनाने वाले और देखने वाले सिनेमा में क्या चाहते हैं, इसके लिए भी एक सिस्टम होना चाहिए. लेकिन इसको लेकर कोई मापदंड नहीं है. सिनेमा में काम करने वाला हर व्यक्ति आर्थिक रूप से मजबूत नहीं होता, कई लोग 10 -10 हजार पर काम करते हैं और उनके काम का नाम कोई और ले जाता है. मगर वो बेचारा कुछ नहीं बोलता क्योंकि इसी फिल्म इंडस्ट्री में उसे आगे भी काम करना है. यहीं पर चित्र भारती फिल्मोत्सव औरों से अलग हो जाता है जो नई प्रतिभाओं को मौका देता है, साथ ही कुल 10 लाख तक का इनाम भी देता है जो नई प्रतिभाओं के लिए महत्वपूर्ण है.

बीते कुछ समय में रणनीति के तहत भारतीय मूल्यों को कमतर दिखा कर पश्चिमी सभ्यता के दबदबे के साथ सिनेमा की परिभाषा बदली गई. इस बात का अंदाजा तो सिनेमा में काम करने वाले लोगों को भी बाद में समझ आया. फिल्म मकर्स से अपील करते हुए कहा कि भारतीय चित्र साधना में जो भाग लेना चाहते हैं, उनके लिए बड़ा अवसर है और आने वाले समय में भारतीय चित्र साधना बड़े निर्माताओं का मंच होगा. चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल दर्शकों और निर्माताओं में विश्वास जगाएगा कि भारतीय मूल्यों का सिनेमा भी खूब ट्रेंड में चलता है और पसंद किया जाता है.

इस बार फिल्म फेस्टिवल में बाल फिल्म श्रेणी को भी जोड़ा गया है. जिसके साथ कुल चार श्रेणियां में फिल्में आमंत्रित की जा रही हैं – डॉक्युमेंट्री, शॉर्ट फिल्म, बाल फिल्म और कैम्पस. फिल्म फेस्टिवल का 5वां संस्करण हरियाणा के पंचकूला में 23 से 25 फरवरी 2024 को होगा. तीन दिन तक चलने वाले फिल्म फेस्टिवल में भारत के सिनेमा जगत के कई दिग्गज शामिल होंगे.

फिल्म फेस्टिवल के 5वें संस्करण के विषय हैं – महिला सशक्तिकरण, रोजगार सृजन, समरसता, पर्यावरण, भविष्य का भारत, जनजातीय समाज, ग्राम विकास, वसुधैव कुटुंबकम. बाल फिल्म के विषय हैं – पराक्रमी बच्चे, बाल शिक्षा में नवाचार और नैतिक शिक्षा. फिल्मोत्सव में कुल 10 लाख तक के पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे.

5वें फिल्म फेस्टिवल के लिए प्रतिभागी 1 सितंबर से 30 नवंबर, 2023 तक अपनी प्रविष्टियां भेज सकते हैं. अधिक जानकारी चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल (CBFF) की वेबसाइट www.chitrabharati.org पर उपलब्ध है.

प्रेस वार्ता के दौरान भारतीय चित्र साधना के अध्यक्ष बी. के. कुठियाला ने कहा कि भारत विश्व में सबसे ज़्यादा फ़िल्में बनाने, देखने और चर्चा करने वाला देश है. शुरुआती दौर में भारतीय फ़िल्मों में भारत और भारत के लोग दिखते थे. लेकिन धीरे धीरे फिल्मों से भारतीयता ख़त्म होती गई और एक विमर्श खड़ा किया. इसी चिंतन और मंथन के साथ भारतीय सिनेमा में भारत को वापस लाने के उदेश्य से भारतीय चित्र साधना का उदय 2014 में हुआ. इंदौर, दिल्ली, अहमदाबाद, भोपाल और अब चित्र भारतीय फ़िल्म फेस्टिवल का पाँचवा संस्करण है जो 2024 में पंचकूला में होगा. आज इस मंच से चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल की विस्तृत घोषणा के साथ पाँचवें संस्करण का आग़ाज़ हुआ है. पिछले कुछ साल में हमने 15 वर्कशॉप करवाए. 30 लोगों को सेलेक्ट किया और भारतीय चित्र साधना की तरफ से 27 लोगों को फ़िल्म मेकिंग का पूर्ण प्रशिक्षण दिया गया. जो आने वाले समय में भारत की फ़िल्मों में भारत की मिट्टी की महक के साथ एक नयी और दमदार शुरुआत करने वाले हैं.

भारतीय चित्र साधना के सचिव अतुल गंगवार ने कहा कि ये मंच नई प्रतिभाओं का मंच है. मंच को वे अपना घर मानें, जहां उनकी प्रतिभा को खुल कर दिखाने का अवसर मिलता है. चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल के चतुर्थ संस्करण (2022) का आयोजन झीलों के शहर कहे जाने वाले भोपाल में हुआ था. जिसमें विवेक अग्निहोत्री, अक्षय कुमार, अभिनव कश्यप, योगेश सोमन जैसे जाने माने चेहरे मंच पर नजर आए थे. फिल्म फेस्टिवल (2022) में 21 राज्यों से 15 अलग-अलग भाषाओं की कुल 712 फिल्में प्राप्त हुई थीं. चार अलग –अलग श्रेणियों में 24 फिल्मों को पुरस्कृत किया गया था और 120 फिल्मों की स्क्रीनिंग हुई थी.

Leave a Reply