भुवनेश्वर, 5/12: राष्ट्रीय बिचार पर आधारित साप्ताहिक पत्रिका पांचजन्य, राष्ट्रदीप एवं ऑर्गेनाइजर की ओर से बुधवार शाम को सरस्वती शिशु मन्दिर यूनिट-6, भुवनेश्वर में पाठक सम्मेलन आयोजित किया गया है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, ओडिशा पूर्वी प्रांन्त कुटुंभ प्रबंधन प्रमुख बैकुंठनाथ साहू की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में राष्ट्रदीपा के संपादक चितरंजन महापात्र ने मुख्य वक्ता के रूप में भाग लिया।
श्री महापात्र ने कहा, ”हमें राष्ट्रदीप, पाचजन्य और ऑर्गेनाइजर का पाठ क्यों करना चाहिए?” इसका उत्तर यह है कि हम भारत को जानते हैं, भारत को महसूस करते हैं और भारत को भारत के रूप में स्थापित करने का प्रयास करते हैं। भारत के बारे में आयरिश लोगों ने जो दृष्टिकोण हमें दिया है वह झूठ पर आधारित चर्चा है, भारत एक राष्ट्र नहीं बल्कि अनेक राष्ट्रों का समूह है, भारत का इतिहास केवल विजित राजाओं का इतिहास है, आर्य यहां के मूल निवासी नहीं हैं, बाहर से आया, भारत का वेद वेदांत पुराण साहित्य सब मिथक (पौराणिक कथा) है, भारत एक भूखा और आधा भूखा गरीब देश है आदि। पिछले कुछ वर्षों में, भारत के बारे में ये नकारात्मक विमर्श विभिन्न साहित्य, शैक्षणिक संस्थानों और विदेशी पत्रिकाओं के माध्यम से भारतीय समाज में स्थापित हो गए हैं। इस प्रकार आज भारत में एक विशाल बौद्धिक समाज का निर्माण हो चुका है। परन्तु हमारी साप्ताहिक पत्रिका में प्रकाशित लेखों पर नियमित चर्चा करने से हमें पता चलेगा कि असत्य पर आधारित चर्चा से हमारे देश को क्या हानि हो रही है। स्वामी विवेकानन्द के अनुसार जब इस देश का उच्च शिक्षित बौद्धिक समाज भारत का अध्ययन एवं बोध करेगा तथा भारत को भारत के रूप में स्थापित करने का प्रयास करेगा तब यहीं से भारत के विश्वगुरु बनने की प्रक्रिया प्रारम्भ होगी। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पूज्य नेता श्रीगुजी की प्रेरणा से प्रारंभ किये गये राष्ट्रदीप,पंचजन्य एवं ऑर्गेनाइजर कई वर्षों से यह महान कार्य कर रहे हैं।
पाठक किसी भी पत्रिका के लिए सबसे अच्छे सलाहकार होते हैं। अत: पाठकों के साथ विचारों के आदान-प्रदान में सर्बश्री प्रदीप नायक, गणेश्वर शतपथी, सुदाम चरण नायक सहित कई प्रमुख पाठकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में बनदूर्गा संस्कार केंद्र के विद्यार्थियों ने स्बागत संगीत और बंदे मातरम गाया. विजय केतन साहू ने अतिथियों का परिचय दिया तो नीलमणि महापात्र ने पाठक सम्मेलन के दृष्टिकोण पर अपनी राय व्यक्त की. इस प्रमुख कार्यक्रम में अन्य लोगों के अलावा भुवनेश्वर प्रतिनिधि गोलख चंद्र दास, हिरण्मय दास, मालती महापात्रा, तापस जेना,दिलीप पति, अर्जुन चरण नायक और राष्ट्रदीप के प्रबंधक ज्योत प्रकाश मिश्रा उपस्थित थे।