Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home/thxlzghk/news.vskodisha.com/wp-content/plugins/admin-menu-editor-pro-bk/includes/menu-editor-core.php on line 3424
सेवा भवन’ परियोजना का लोकार्पण करेंगे सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी - ବିଶ୍ୱ ସମ୍ବାଦ କେନ୍ଦ୍ର ଓଡିଶା

सेवा भवन’ परियोजना का लोकार्पण करेंगे सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी

पुणे. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जनकल्याण समिति के स्वर्णोत्सव वर्ष के उपलक्ष्य में ‘सेवा भवन’ सेवा परियोजना का उद्घाटन शनिवार, 04 मार्च को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन जी भागवत करेंगे.

जनकल्याण समिति के प्रांत अध्यक्ष डॉ. रवींद्र सातालकर ने पत्रकार वार्ता में जानकारी प्रदान की. कोथरूड-पटवर्धनबाग परिसर में यह सेवा परियोजना साकार की गई है. ‘जनकल्याण सेवा फाउंडेशन’ के निदेशक सीए महेश लेले और ‘डॉ. हेडगेवार स्मारक सेवा निधि’ के कोषाध्यक्ष सीए माधव (अभय) माटे इस अवसर पर उपस्थित रहे थे. तीनों संस्थाओं ने मिलकर ‘सेवा भवन’ का निर्माण किया है.

▪️‘सेवा भवन’ परियोजना में एक मंजिल पर अत्यल्प शुल्क में डायलिसिसि सेंटर चलाया जाएगा. अन्य तीन मंजिलों पर मरीज तथा उनके रिश्तेदारों के लिए अत्यल्प दरों पर उत्तम आवास एवं भोजन का प्रबंध होगा. एक मंजिल पर मरीज और परिजनों के लिए मार्गदर्शन एवं सूचना केंद्र होगा. भवन की सबसे निचली मंजिल पर ‘जनकल्याण समिति’ की ओर से कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण केंद्र चलाया जाएगा. डॉ. सातालकर ने कहा कि ‘जनकल्याण समिति’ तथा महाराष्ट्र की अन्य सामाजिक व स्वयंसेवी संस्थाओं के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने हेतु यहां अत्याधुनिक सभागार बनाया गया है.

‘सेवा भवन’ का उद्घाटन शनिवार, ४ मार्च को शाम ६ बजे होगा. कोथरूड स्थित स्वप्नशिल्प सोसायटी के निकट गांधी लॉन में यह कार्यक्रम होगा, जिसमें डॉ. मोहन जी भागवत का मुख्य भाषण होगा.

▪️‘जनकल्याण समिति’ की 50 वर्षों की यात्रा का पुनरावलोकन करने वाले ग्रंथ ‘अहर्निशं सेवामहे’ का विमोचन भी सरसंघचालक जी करेंगे.

Leave a Reply