Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home/thxlzghk/news.vskodisha.com/wp-content/plugins/admin-menu-editor-pro-bk/includes/menu-editor-core.php on line 3424
मुंबई – भारतीय तटरक्षक बल ने पनामा जलपोत से चीनी चालक दल के बीमार सदस्य को आपात स्थिति में बचाया - ବିଶ୍ୱ ସମ୍ବାଦ କେନ୍ଦ୍ର ଓଡିଶା

मुंबई – भारतीय तटरक्षक बल ने पनामा जलपोत से चीनी चालक दल के बीमार सदस्य को आपात स्थिति में बचाया

मुंबई. भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने मुंबई अपतटीय क्षेत्र में 14 अक्तूबर, 2023 को पनामा ध्वज वाले जलपोत एमटी हुआवेई 8 से चालक दल के चीनी सदस्य को आपात स्थिति में सुरक्षित बचाया. देश के पश्चिमी तटीय क्षेत्र स्थित आईसीजी नौवहन बचाव समन्वय केन्द्र, मुंबई को 13 अक्तूबर, 2023 को जलपोत से एक 49 वर्षीय चीनी चालक दल के सदस्य को बचाव नौका उपलब्ध नहीं होने से उत्पन्न संकटपूर्ण स्थिति से बचाने के लिये अनुरोध प्राप्त हुआ था.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, चालक दल का यह सदस्य स्ट्रोक के साथ साथ पक्षाघात से पीड़ित हो गया था. जलपोत न्यू मेंगलोर से बिन कासिम, पाकिस्तान की यात्रा पर मुंबई से 122 नौटिकल माइल पर था और चिकित्सा सहायता के लिये रास्ता बदलकर मुंबई की तरफ बढ़ रहा था.

पीड़ित की गंभीर स्थिति को देखते हुये उसे सुरक्षित निकालने के लिये आईसीजी जलपोत सी-439 को काम में लगाया गया. बहुत कम दृश्यता के बीच आईसीजी ने 0830 बजे मुंबई लंगर क्षेत्र से मरीज को जलपोत से सफलतापूर्वक बचा लिया और वहां से उसे मुंबई बंदरगाह आश्रयस्थल पहुंचाया.

मरीज को उसके बाद आगे की चिकित्सा सुविधा के लिये मुंबई पत्तन बर्थ में स्थानीय एजेंट के सुपुर्द कर दिया गया. यह ऑपरेशन से एक बार फिर भारतीय जलक्षेत्र में नौवहन बचाव में आईसीजी की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है.

Leave a Reply