Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home/thxlzghk/news.vskodisha.com/wp-content/plugins/admin-menu-editor-pro-bk/includes/menu-editor-core.php on line 3424
राहुरी में पहली बार चलाया गया निर्मल वारी अभियान - ବିଶ୍ୱ ସମ୍ବାଦ କେନ୍ଦ୍ର ଓଡିଶା

राहुरी में पहली बार चलाया गया निर्मल वारी अभियान

नगर (राहुरी). पुणे-पंढरपूर वारी की तर्ज पर संत निवृत्तिनाथ महाराज पालकी समारोह के लिए राहुरी (जि. अहमदनगर) में पहली बार निर्मल वारी अभियान चलाया गया. राज्य सरकार और स्थानीय सामाजिक संगठनों की मदद से यह अभियान चलाया गया. विभिन्न सामाजिक संगठनों के 200 स्वयंसेवकों के सहभाग से सोमवार 12 व मंगलवार 13 जून को यह अभियान सफलता से चलाया गया.

देहू स्थित संत तुकाराम महाराज और आलंदी स्थित संत ज्ञानेश्वर महाराज की पंढरपुर वारी में सामाजिक संगठनों के सहयोग से पुणे से पंढरपुर निर्मल वारी अभियान सन् 2016 से चलाया जा रहा है. इसी तर्ज पर सन् 2019 से त्र्यंबकेश्वर से पंढरपुर जाने वाली संत निवृत्तिनाथ महाराज पालकी समारोह में यह अभियान चलाया जा रहा है. पिछले वर्ष के प्रतिसाद को देखते हुए इस वर्ष राहुरी शहर में यह निर्मल वारी अभियान चलाया गया. इसके लिए सामाजिक संगठनों की ओर से स्वतंत्र कक्ष तैयार किया गया, जिसमें अभियान में सहभागी होने के लिए 180 स्वयंसेवकों ने नाम दर्ज कराया. इस अभियान को सफल बनाने वाले नाशिक स्थित डॉ. भरत केलकर ने केशर मंगल कार्यालय में स्वयंसेवक कार्यकर्ताओं से संवाद साधते हुए अभियान की संकल्पना स्पष्ट की. वारी में आने वाले वारकरियों के लिए तात्कालिक शौचालय, पत्तलें इकट्ठा करना तथा प्लास्टिक व अन्य कचरे को लेकर प्रबोधन करने की जानकारी दी.

अहमदनगर जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में राहुरी नगरपालिका प्रशासन के सहयोग से यह अभियान सफल बनाया गया. वारकरियों के लिए राहुरी शहर में आठ स्थानों पर तात्कालिक शौचालय बनाए गए. कचरा व पत्तलें फेंकने के लिए कचरा बाक्स लगाए गए. स्वयंसेवकों ने वारकरियों में जनजागरण करते हुए शौचालयों का प्रयोग और स्वच्छता को लेकर प्रबोधन किया. राहुरी शहर की महिलाओं ने भी इसमें सहभाग करते हुए विशेषकर महिला वारकरियों में प्रबोधन किया. शहर के भागीरथीबाई तनपुरे कन्या विद्यालय व मराठी विद्यालय, मल्हारवाडी रोड पर केशर मंगल कार्यालय, गाडगे महाराज आश्रम शाळा, राहुरी महाविद्यालय, तनपुरे वाडी रोड पर शाहू मंगल कार्यालय, राही आई हॉल, बालाजी मंगल कार्यालय के पास आदि सात –आठ स्थानों पर, जहां पालकी रूकती है, १०० से अधिक मोबाइल टॉयलेट व कचरा उन्मूलन की सामग्री रखी गई थी. उन्हें वारकरियों का अच्छा-खासा प्रतिसाद मिला. राहुरी से पंढरपुर जाने वाले भक्तों ने निर्मल वारी उपक्रम की प्रशंसा की. प्रशासन की ओर से राहुरी नगरपालिका में नवनियुक्त मुख्याधिकारी ज्ञानेश्वर ठोंबरे, स्वास्थ्य निरीक्षक राजेंद्र पवार सहित पालिका के विभिन्न विभागों के कर्मचारी सहभागी हुए.

Leave a Reply